Ab life ke aur kareeb

त से तरबूज

गर्मियों ने तेजी से अपनी दस्तक दे दी है. पसीने से तरबतर शरीर, तेज चलती गर्म हवाएं… ऐसे में तरबूज बहुत राहत देता है. तरबूज एक तो अपनी ठंडी तासीर और मीठे स्वाद की वजह से मन को भाता है, दूसरा इसलिए भी खास फल है कि इसका कोई भी हिस्सा व्यर्थ नहीं जाता. आप इसका पल्प खाकर भू​ख मिटा सकते हैं, पानी पीकर प्यास बुझा सकते हैं. बीजों को सुखाकर उनकी गिरी खा सकते हैं और रहा सवाल छिलके का… तो इसे गायों को खिला सकते हैं.

Comments are closed.