वीरू का भाई
अगर आपकी ऑंखें तेज हैं तो पानी की इस विशाल टंकी पर चढ़ा यह नन्हा सा वानर, आपको जरूर नजर आ रहा होगा और याद दिला रहा होगा फिल्म शोले के धर्मेंद्र की, जो वसंती से शादी करने के लिए टंकी पर चढ़ गये थे और यह सवाल भी छोड़ गये थे कि जिस गॉंव में बिजली तक नहीं थी, वहॉं पानी की टंकी कैसे पहुँच गयी… खैर, वो छोड़िये और सोचिये कि क्या वीरू के इस नये एडिशन के लिए वंसती की तलाश में आप इसकी कोई मदद कर सकते हैं?