पत्तों की जाली से…
चीजें वहीं होती हैं, लेकिन उनका असर काफी कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि हम उन्हें कैसे देखते हैं. हरिद्वार की प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर बहती गंगा जी, जब किनारे पर उगे घने पीपल वृक्ष की, तेज हवा से झूमती पत्तियों के माध्यम से देखी गयीं तो एक अलग ही आनंददायक दृश्य सामने था.
- संदीप अग्रवाल, हरिद्वार से