Ab life ke aur kareeb

रेलगाड़ी—रेलगाड़ी

गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है… ये गाना आपने भी सुना होगा. लेकिन रेलवे स्टेशन एक ऐसी जगह है, जहाँ गाड़ी नहीं बुलाती बल्कि यात्रीगण उसे बुलाते हैं. लंबे इंतजार के बाद जब रेलगाड़ी प्लेटफॉर्म पर पहुँचती है तो सवारियों को खुशी से भी ज्यादा बेचैनी का एहसास होने लगता है, जो तब तक खत्म नहीं होता, जब तक कि डिब्बे के भीतर जाकर सीट पर न बैठ जाएं.

Comments are closed.