गली से गुजरना
हर बड़े शहर के दो हिस्से होते हैं, एक नया और दूसरा पुराना. नये की पहचान उसकी चौड़ी-चौड़ी, खुली सड़कों से होती है, वहीं पुराने की पहचान उसकी संकरी गलियों से. नागपुर का महल इलाका इस सवा तीन सौ साल पुराने शहर के सबसे प्राचीन इलाकों में से एक है, जहॉं की सड़के, इसकी प्राचीनता का बोध कराती हैं.