आस्था और पुरातत्व का संगम
नागपुर का श्री कल्याणेश्वर शिव मंदिर न सिर्फ धार्मिक, बल्कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी बेजोड़ है. 1785 ई. में राजे रघुजी भोसले द्वारा निर्मित इस मंदिर का प्रबंधन भोसले देवस्थान ट्रस्ट द्वारा किया जाता रहा है. लेकिन, 1995 से यह शेवालकर परिवार की निजी सम्पत्ति के रूप में जाना जाता है, हालांकि इसमें कोई भी नागरिक आकर पूजा—अर्चना कर सकता है.