भीगा-भीगा समां
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अनेक पर्यटन आकर्षणों में से एक है सहस्रधारा. शायद इसे यह नाम चट्टानों से गिरने वाली इन अनगिनत बारीक जलधाराओं की वजह से मिला है, जो भले ही संख्या में हजार न हों, लेकिन हजारों पर्यटकों को अपनी शीतलता से आनंदित करने में कभी कोई कंजूसी नहीं करतीं.
Click here to watch another video of sahasrdhara