सूचना के अधिकार पर कार्यशाला
नागपुर. कल यहॉं पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया व सूचना एवं जनसम्पर्क महानिदेशालय (नागपुर-अमरावती विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में सूचना का अधिकार दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एक कार्यशाला व ‘सूचना के अधिकार के फ़ायदे और नुकसान’ विषय पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया.
इसके अंतर्गत विशेष अतिथि, प्रमाणित आरटीआई प्रशिक्षक डॉ. नवीन अग्रवाल, मुख्य अतिथि नागपुर पीठ के सूचना आयुक्त राहुल पांडे और कार्यक्रम अध्यक्ष व डीजीआईपीआर (नागपुर-अमरावती, औरंगाबाद) के निदेशक हेमराज बागुल ने इस कानून का सार्थक उपयोग सुनिश्चित करने के संबंध में उपस्थित श्रोताओं का समुचित मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का समन्वय मनीष सोनी द्वारा किया गया था.
इस अवसर पर पीआरएसआई के एस.पी.सिंह व यशवंत मोहिते और डीजीआईपीआर की ओर से प्रवीण टाके व अनिल गाडेकर तथा प्रवीण महाजन, डॉ; पिनाकी दांदे सहित अनेक गणमान्य नागरिक व विभिन्न विभागों में कार्यरत जनसम्पर्क और सूचना अधिकारी उपस्थित थे.
- संदीप अग्रवाल, नागपुर