संतुलन की साधना
जीवन में संतुलन बहुत जरूरी है… और कुछ लोगों के लिए जीविका के लिए भी. नटों के इस परंपरागत रोपवाक प्रदर्शन में रस्सी पर चलने वाले कलाकार को सिर्फ एक ही चीज दिखाई देती है, वह रस्सी जिस पर उसे चलना है और एक ही चीज सुनाई देती है, वह थाप, जो उसे आगे बढ़ने का हौसला देती है.