राइज एंड फाल
जल अपनी जन्मदात्री धरती को छोड़ आसमान छूने की फिराक में कुलांचे मार रहा है. लेकिन बार—बार ऊपर जाता है और हर बार मुंह की खाकर नीचे वापस अपनी धरती माँ की गोद में आ गिरता है. वह भी बिना किसी शिकायत या नाराजगी के उसे पनाह दे देती है. माँएं होती ही ऐसी हैं.