Ab life ke aur kareeb

प्रवर का प्रवाह

महाराष्ट्र के अहमदनगर से उत्पन्न और यहीं पर दूसरी नदियों में विलीन हो जाने वाली प्रवर नदी गोदावरी नदी की प्रमुख सहायक नदियों में सबसे छोटी है और इन सात प्रमुख सहायक नदियों में, यह इकलौती ऐसी नदी है जो गोदावरी के समान ही पश्चिमी घाट से निकलती है.
भारतीय वेदों के अनुसार, ऋषि अगस्त्य ने लंबे समय तक केवल जल और वायु का सेवन करते हुए तपस्या की थी. उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन देकर आशीर्वादस्वरूप गंगा की एक धारा छोड़ी जिसे प्रवर नदी के रूप में जाना जाने लगा.

  • हिमांशु खोले, अहमदनगर से

Comments are closed.