निर्झर प्रपात
बरसात के बाद झरनों का सौंदर्य और जोश कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है. यह दृश्य है नाशिक (महाराष्ट्र) से करीब 15 किमी दूर स्थित पाहिने जलप्रपात का. वैसे तो नाशिक झरनों के मामले में काफी समृद्ध जगह है, लेकिन पाहिने की खूबसूरती भी काफी मनमोहक है.
- संजीव शर्मा, पुणे से