ट्रेन का इंतजार
जब ट्रेन आने में देर हो रही होती है तो उसका इंतजार कर रहे लोग बड़े व्याकुल हो रहे होते हैं कि रेल अब आयेगी, तब आयेगी. लेकिन जैसे ही उन्हें दूर पटरियों पर आता इंजन नजर आता है तो उनकी रफ्तार देखते बनती है. इंतजार कब आपाधापी में बदल जाता है, देखने लायक सीन होता है वो. यह नजारा नई दिल्ली स्टेशन का है.