Ab life ke aur kareeb

रंग, रंगोली और पोर्ट्रेट

रंगीन रेत पाउडर से जमीन पर चित्र बनाने की परंपरा रंगोली, महाराष्ट्र में बहुत आम है. लेकिन, जो आम नहीं है, वह है इससे पोर्ट्रेट बनाने की प्रतिभा. अमूमन सजावटी फूल या देवी—देवताओं के चित्र ही बनते ज्यादा नजर आते हैं. लेकिन, कुछ प्रतिभाशाली कलाकार रंगोली के रंग बिखराने में इतने सिद्धहस्त होते हैं कि इसके इस्तेमाल से एक से बढ़कर एक ​पोर्ट्रेट बनाते हैं. जो इतने सजीव होते हैं कि किसी फोटोग्राफ जैसे परफेक्ट लगते हैं.

  • अविनाश गावंडे, नागपुर

Comments are closed.