Ab life ke aur kareeb

मेट्रो मीटिंग

8 मार्च 2019 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों द्वारा उद्घाटित नागपुर मेट्रो सेवा, देश की तेरहवीं मेट्रो परियोजना है. इसकी शुरुआत 2012 में हुई थी. केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी और प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के साझा प्रयासों से शहर को मिली यह सौगात, एक साल के भीतर ही न सिर्फ स्थानीय, बल्कि बाहर से नागपुर आने वाले लोगों की एक जरूरत बन चुकी है. इसका हर स्टेशन, एक अलग अंदाज में डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से इसका सैर-सपाटे के लिए भी काफी इस्तेमाल किया जाता है. और हॉं, नागपुर मेट्रो की एक और खासियत यह है कि इसे देश की सबसे ग्रीन मेट्रो रेल परियोजना का दर्जा भी प्राप्त है.

  • संदीप अग्रवाल, नागपुर से

Comments are closed.