सम्मोहक सुर
संगीत सरहदों को नहीं मानता, उसके सुर संसार में हजारों, लाखों लोगों को एक साथ सम्मोहित करने की शक्ति रखते हैं. भारत से हजारों मील दूर, रूस के तेवर रीजन के यामोक गांव में बालाकिरेव स्कूल आर्केस्ट्रा में अपने साथियों के साथ रिहर्सल करते हुए सोफिया सिमोनोवा.
- स्क्रीपनिचेंको नतालिया व्याचेस्लावोवना, रूस से
Mesmerizing Music : Music does not believe in boundaries, its melodies have the power to hypnotize millions of people in the world at once. Sofia Simonova rehearsing with her friends at the Balakirev’s School Orchestra in Yamok village of Tver region, Russia.
- Skripnichenko Natalia Vyacheslavovna from Russia