मारकंडा मंदिर
विदर्भ के गढ़चिरोली जिले में चामोर्शी ग्राम में वैनगंगा नदी के किनारे पर स्थित यह मारकंडेश्वर शिव मंदिर अपनी अनूठी शिल्पकला के लिए क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि देश भर में पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है. इसे यह नाम मार्कण्डेय ऋषि के नाम पर दिया गया है, जो भगवान शिव के अनन्य भक्त थे. आठवीं सदी के इस मंदिर को मिनी खजुराहो भी कहा जाता है.
- अविनाश गावंडे, नागपुर से
Another video of Waingnga River near Markanda