जलजली, मलमली
फ्री में, और नेचुरल भी, ट्रैम्पोलिन का मजा लेना हो तो मैनपत से बेहतर जगह शायद ही आपको कहीं मिले. छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाने वाला मैनपत ऐसी जमीन के लिए मशहूर है, जहॉं पर जम्प करने पर न पैरों को चोट लगती है और न ही वे थकते हैं. आप जम्प करते जाइए, जमीन आपको वापस ऊपर भेजती रहेगी. करीब तीन एकड़ में फैले इस भूखंड को जलजली कहा जाता है. सरगुजा जिले का यह छोटा सा विलेज और भी कई चीजों के लिए मशहूर है. जैसे कि यहॉं पानी का फ्लो, अर्थ की ग्रेविटी को धता बताते हुए नीचे से ऊपर की ओर जाता है. और हॉं, मैनपत मांडा नदी का उद्गम स्थली भी है. हरियाली, झरने, नदी, जंगल से युक्त मैनपत एक खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है.
- अविनाश गावंडे, मैनपत से