लुंबिनी पार्क
हैदराबाद स्थित लुंबिनी पार्क, जिसे आॅफिशियली टी. अंजैया लुंबिनी पार्क कहा जाता है, हुसैन सागर लेक से सटा करीब 7.5 एकड़ का एक छोटा सार्वजनिक पार्क है. शहर के सेंटर में होने के कारण यह पूरे वर्ष पर्यटकों को आकर्षित करता है. लोग नावों में सवार होकर टैंक बैंड के बीच में स्थित बुद्ध की मूर्ति के पास दर्शन के लिए जाते हैं. 1994 में निर्मित इस पार्क का नाम आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री टी. अंजैया के नाम पर रखा गया है. पार्क का रखरखाव, तेलंगाना सरकार द्वारा स्थापित बुद्ध पूर्णिमा परियोजना प्राधिकरण द्वारा किया जाता है.
- सूरज तेलंग, हैदराबाद से