नन्हें नवाब
छह महीने के वत्सल को देखकर आप इस बात को अच्छे से महसूस कर सकते हैं कि बचपन से बेहतरीन अवस्था इंसान के जीवन में कोई नहीं होती. बस दुनिया को ऑब्जर्व करने और बड़े होकर ये करेंगे, वो करेंगे की प्लानिंग में ही सारा दिन गुजारा जा सकता है. थक जाओ तो लंबी तानकर सो जाओ, बाकी सब चीजों को सँभालने के लिए मम्मी-पापा हैं ही.
- विकास अग्रवाल, धनौरा से