कुछ दूर साथ
कोई हमेशा किसी के साथ नहीं रहता… कम से कम इस जोड़े को देख कर तो यही लगता था. दोनों आये तो साथ थे, कुछ दूर साथ चले भी. फिर न जाने क्या हुआ कि एक , दूसरे को अकेला छोड़ पता नहीं क्यों , अपने रस्ते बढ़ गया. लेकिन दूसरे ने भी तो साथ निभाने की कोई कोशिश नहीं की…