कहीं दीप जले कहीं दिल
अंधेरा अपने आप में बहुत सारे रहस्यों को समाए रहता है. कई बार थोड़ी सी रोशनी इसके सारे रहस्यों का पर्दाफाश कर देती है तो कई बार रहस्य की चादर को और भी गहरा जाती है.
सर्दियों की एक रात में एक खेत में मौजूद यह चौकीदार हमारी ओर आते हुए किसी भूत से कम नहीं लग रहा था. कैमरे की सीमाएं हो सकती हैं, लेकिन कल्पना की नहीं… अप भी इस रोमांच को महसूस करिए.