हरियाली की बैरन
जेसीबी मशीन का इस्तेमाल जब तक कन्स्ट्रक्शन के कामों में होता है, यह बहुत भली लगती है, क्योंकि यह कम वक्त में ज्यादा काम कर देती है. लेकिन, जब यह डिस्ट्रक्शन के लिए यूज होती है, खासकर हरियाली के विनाश के लिए तो खुशी से ज्यादा खौफ होता है कि कैसे यह सालों में पनपी हरियाली को पलों में तबाह कर डालती है. यहाँ दोनों वीडियो इसकी दोधारी भूमिका से परिचित कराते हैं.