Ab life ke aur kareeb

शरारती शेकरू

शक्ल गिलहरी सी, हरकतें बिल्ली सी… वैसे मूलत: यह गिलहरी परिवार से ताल्लुक रखती है, जिसे इंग्लिश में जियंट इंडियन स्क्वायरल कहते हैं और मराठी में शेकरू. इंद्रधनुषी गिलहरी के नाम से जानी जाने वाले इस प्राणी को हिंदी में शायद ऊदबिलाव कहते हैं या कुछ और… कनार्टक में कावेरी नदी पर एक डैम बनाने का प्रस्ताव है, ताकि बंगलौर शहर में बाढ़ की वजह से होने वाली समस्याओं से बचा जा सके.  लेकिन ऐसी आशंका है कि यह डैम इस खूबसूरता और चंचलता के लिए जानी जाने वाली शेकरू और कुछ अन्य जीवों के अस्तित्व के लिए खतरा साबित होगा.

  • हिमांशु खोले

Comments are closed.