ग्रीन लाइट… ऑलवेज ऑन
गो ग्रीन… एक बहुत पॉपुलर मोटो है. जाहिर है, हरा रंग खुशहाली का प्रतीक है. लेकिन हमेशा नहीं… नागपुर की रविनगर सरकारी वसाहत की ओर से, दक्षिण दिशा की ओर जाने वाले वाहन चालकों को दूर से यह ग्रीन लाइट हमेशा ऑन नज़र आती है, रेड होने से पहले जल्दी से निकल जाने की फिराक में वे रफ्तार तेज कर देते हैं. जबकि वास्तविक ट्रैफिक लाइट एकदम करीब आकर नज़र आती है, और तब ही पता चलता है कि ये तो एक मेडिकल शॉप की लाइट है. गफलत की वजह बनने वाली ये हरी बत्ती कभी भी किसी हादसे की वजह बन सकती है.