भारत का द्वार
देश का सिर गौरव से ऊँचा कर देने वाली दो- दो संरचनाओं को एक साथ देखना गर्व और हर्ष, दोनों की अनुभूति देता है. पहला है, भारत का प्रवेशद्वार गेटवे ऑफ इंडिया, जो विश्व भर के भारत के प्रति आकर्षण का प्रतीक है और दूसरा होटल ताज, जो प्रतीक है आतंकवाद के खिलाफ इंसानी जज़्बे आवर हौसले की जीत का…
— संदीप अग्रवाल, मुंबई से