Ab life ke aur kareeb

मेले में मौज

मेला चाहें दुनिया के किसी भी देश में हो, लोगों में उसका एक अलग ही क्रेज रहता है. भले ही मेले का बहाना कुछ भी हो, लेकिन मकसद एक ही होता है, जीवन का जश्न. यह दृश्य रोमानिया के शहर गोलेश्ती में चल रहे मेले का है, जिसकी थीम है पतझड़. कहीं आप यह तो नहीं सोच रहे कि जिस जगह का पतझड़ इतना सुंदह है, वहॉं बहार कितनी खूबसूरत होती होगी. आप सही सोच रहे हैं, ऋतुएं अपनी सुंदरता बिखराने में न भौगोलिक सीमाओं को मानती हैं और न ही कोई भेदभाव करती हैं.

  • कार्ला एलेना टुडोर, रोमानिया से

fun at the fair: Does not matter, Where the fair is held in the world, it has a certain craze among the people in any country. Whatever be the reason of the fair, but the purpose is the same, the celebration of life. This scene is from the fair in the Romanian city of Golesti, with the theme autumn. Are you thinking that when the autumn is such beautiful, how beautiful the spring must be there. You are thinking right, the seasons neither consider geographical boundaries nor do any discrimination in spreading their beauty.

  • Carla Elena Tudor, from Romania

Comments are closed.