जल में मछली
फिल्म दहक का वो गाना तो आपने सुना ही होगा— खेवा रे खेवा,मछली है जल का मेवा… तो ये मछुआरे इस तालाब में मेवा ही निकाल रहे हैं. ब्ल्यू रेवेल्युशन मत्स्य पालन को प्रोत्साहन देने के लिए ही लॉन्च की गई है. देखते हैं, इस क्रांति का फायदा ये लोग कब तक उठा पाते हैं.