Ab life ke aur kareeb

फिश थेरेपी

फिश पेडीक्योर एक तरह की थेरेपी है. जिसमें पैरों को मछलियों से भरे एक टब या हौज में डाला जाता है. वहॉं पानी में भरी ढेर सारी छोटी-छोटी मछलियां आपके पैरों से डेड स्किन को अलग कर उसे खा जाती है. फिश पेडीक्योर  से पैरों की त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है. कुछ समय से यह सुविधा संतरा नगरी में उपलब्ध करायी जा रही है.

  • दर्शना सूरज तेलंग, नागपुर

Comments are closed.