पानी में आग
पार्क में कभी जायें तो वहॉं पेड़, पौधे, घास के मैदान, बच्चों के खेलने का कोना, योगा हट, कभी-कभार कोई प्रतिमा भी… ऐसा बहुत कुछ देखने को मिलता है, लेकिन ऐसे पार्क कम ही मिलते हैं, जहॉं फव्वारा भी हो और चलता हुआ फव्वारा तो और भी कम देखने को मिलता है. ऐसा ही एक फव्वारा यहॉं देखिये, जिस पर पड़ने वाली लाइट से यह पानी से ज्यादा आग का शोला लग रहा है.