रोड टू स्काई
जब उजाला रहता नहीं और अंधेरा होता नहीं, तो दिन और रात के बीच का संधिकाल बहुत खूबसूरत नजारा पैदा कर देता है. ऐसे ही एक नजारे को कैद करने का मौका हमें भी मिला. गनीमत थी कि उस समय तक स्ट्रीट लाइटें रोशन नहीं हुई थीं, वर्ना दृश्य शायद इतना मनोहारी न होता.