डेवफेस्ट 2022
नागपुर: आज यहॉं कविवर सुरेश भट्ट सभागार में गूगल डेवलपर्स ग्रुप की ओर से डेवलपर्स फेस्टिवल 2022 का आरंभ किया गया. आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि, डेलाप्लेक्स के हेड डॉ. रिजवान अहमद द्वारा किया गया. इस दो दिवसीय आयोजन में टेक्नोलॉजी, एंत्रेप्रेन्योरशिप, न्यू एज चैलेंज, डिजीटल वर्ल्ड आदि से जुड़ने के इच्छुक युवाओं के लिए इन क्षेत्रों से जुड़े, दो दर्जन से अधिक, विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शक व्याख्यानमाला व ग्रुप डिस्कसन आदि का आयोजन किया जा रहा है. फेस्टिवल में लगभग डेढ़ हजार युवाओं के भाग ले रहे हैं.
- संदीप अग्रवाल, 9922424597