शाह जी मियां की दरगाह
उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला सभी धर्मों के धार्मिक स्थानों का प्रमुख केंद्र है, इनमें से एक है कुतुबे पीलीभीत हजरत किब्ला हाजी शाह जी मोहम्मद शेर मियान साहिब रहमत उल्लाह अलेह का दरगाह, जिसकी सभी धर्मों के अनुयायियों में एक खास मान्यता है. हजरत शाह जी मियां की दरगाह जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से जनवरी के बीच होता है, क्योंकि इस समय पीलीभीत का मौसम सामान्य तापमान के साथ सुखद रहता है.
- मोहम्म्मद कलीम, पीलीभीत से