चला जाता हूँ, किसी की धुन में…
ऐसे में जब हर तरफ महामार्गों का रेला है, सफर में इंसान के मन को सुकून देने के लिए दूर-दूर तक कुछ नजर नहीं आता. बस सड़कें, फ्लाईओवर और तेज रफ्तार दौड़ते वाहन. ऐसे में जब राजमार्ग या महामार्ग की बजाय किसी साधारण मार्ग से गुजरने का मौका मिले तो मन को बड़ी खुशी मिलती है.
- अविनाश गावंडे, छत्तीसगढ़ से