Ab life ke aur kareeb

सुनहरे लम्हे

नागपुर. आज यहॉं स्थानीय कविवर सुरेश भट्ट सभाग़ृह सभागार में द चंदा देवी सराफ स्कूल एंड जूनियर कॉलेज का वार्षिक दिवस समारोह सुनहरे लम्हे, बेहद रंग-बिरंगे स्टाइल में आयोजित किया गया.

Click to play

स्कूल के प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्टुडेंट्स ने आयोजन में अपनी विविधतापूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. उन्होंने न सिर्फ भारत के विभिन्न राज्यों के कठपुतली, गिद्दा, तमिल व गुजराती लोकनृत्यों, बल्कि जुंबा, सालसा, बेली, सायोनारा जैसे कई एशियाई व पाश्चात्य नृत्यों को भी अपने बालसुलभ अंदाज में रंग दिया.

click to play

इसके अलावा गुढी पड़वा, दुर्गापूजा, गणेश वंदना, ईद, क्रिसमस, गॉंधी जयंती, देश प्रेम, होली आदि पर भी विशेष नृत्य प्रस्तुतियॉं इस कार्यक्रम में शामिल रहीं. कार्यक्रम के अंत में सेव सॉइल नामक एक खास आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने प्रकृति का रूप धारण कर प्राकृतिक संपदा के संरक्षण का संदेश दिया.

इस सशक्त प्रस्तुति के लिए दर्शकों ने प्रधानाचार्य श्रीमती भारती मालवीय, सीडीएस के शिक्षकों और विशेषकर कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों की खुले दिल से सराहना की.

कार्यक्रम में सीडीएस की निदेशक श्रीमती निशा सराफ, प्रधानाचार्य श्रीमती मालवीय, मुख्य अतिथि श्रीमती श्रद्धा भारद्वाज व विशिष्ट अतिथि संदीप अग्रवाल, रश्मि तिवारी, कविता दलाल, दीपशिखा अग्रवाल व बड़ी संख्या में अभिभावक की प्रमुख उपस्थिति रही. अतिथियों का स्वागत श्रीमती सराफ, परिचय श्रीमती मालवीय, आभार प्रदर्शन सोनाली चिखले और कार्यक्रम संचालन सुषमा सिंंह व मकशिका द्वारा किया गया.

  • संदीप अग्रवाल, नागपुर (9922424597)

Comments are closed.