कैलिग्राफी कला
कुछ लोग कहते हैं कि एक चित्र एक हजार शब्दों के बराबर होता है, तो कुछ लोग कहते हैं कि हर शब्द के पीछे एक चित्र होता है. दोनों ही सही हो सकते हैं, लेकिन कैलिग्राफी अर्थात सुलेखन एक ऐसी कला है, जो शब्दों को ही चित्र में बदल देती है. अब यह आपके ऊपर है कि पहले आपकी नजर चित्र देखती है या शब्द पढ़ती है.