भावाली बांध
इगतपुरी के पास भाम नदी पर बना भावाली बाँध कृषि सिंचाई का अपना मूल उद्देश्य तो पूरा करता ही है, साथ ही इगतपुरी आने वाले पर्यटकों के लिए एक और आकर्षण भी है. यह गोदावरी की ट्रिब्यूटरी दारना नदी के तट पर बसे गांव भावाली के पास बना है. इसकी लंबाई 1550 मीटर है और नींव से ऊंचाई 33.97 मीटर.
- मनीष कुबेर