नीला आकाश
नागपुर से करीब 50-60 किमी की दूरी पर स्थित खिंडसी लेक, जिले के सबसे खूबसूरत दर्शनीय स्थलों में से एक है. बरसात के मौसम में जब ये पहाड़ी हरियाली से आच्छादित हो जाती है तो खूबसूरती और बढ़ जाती है.
स्वच्छ आसमान का प्रतिबिंब जब इस विशाल नीली जलराशि में गिरता है तो जल का नीला रंग, आकाश की नीलिमा के साथ इस कदर एकात्म हो जाता है कि पता ही नहीं चलता कि जल की सीमाएं कहाँ खत्म होती हैं, और आसमान की कहाँ से शुरू….
Watch more: