Ab life ke aur kareeb

स्पीड आॅफ लाइट

दीवाली और दूसरे कई त्यौहारों और शुभ अवसरों पर पेपर के बने बैलून को हवा में उड़ाया जाता है. खासकर अगर रात अंधेरी हो तो इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. हमारे यहाँ तो एक बार में एक—दो ही बैलून उड़ते नजर आते हैं, लेकिन यूरोप के कई देशों में तो इन्हीं को आकाश में भेजने का फेस्टिवल मनाया जाता है, जहाँ एक साथ सैंकड़ों लोग अपने—अपने बैलून उड़ाते हैं और ये मानते हैं कि इनके जरिए उनकी कुशलक्षेम की सूचनाएं उनके दिवंगत पूर्वजों की आत्माओं तक पहुँच रही हैं.

Comments are closed.