स्पीड आॅफ लाइट
दीवाली और दूसरे कई त्यौहारों और शुभ अवसरों पर पेपर के बने बैलून को हवा में उड़ाया जाता है. खासकर अगर रात अंधेरी हो तो इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. हमारे यहाँ तो एक बार में एक—दो ही बैलून उड़ते नजर आते हैं, लेकिन यूरोप के कई देशों में तो इन्हीं को आकाश में भेजने का फेस्टिवल मनाया जाता है, जहाँ एक साथ सैंकड़ों लोग अपने—अपने बैलून उड़ाते हैं और ये मानते हैं कि इनके जरिए उनकी कुशलक्षेम की सूचनाएं उनके दिवंगत पूर्वजों की आत्माओं तक पहुँच रही हैं.