Ab life ke aur kareeb

ये बच्चा कैसा बच्चा है

ये बच्चा कैसा बच्चा है /ये बच्चा काला काला सा /ये काला सा मटियाला सा /ये बच्चा भूखा भूखा सा /ये बच्चा सूखा सूखा सा /ये बच्चा किस का बच्चा है … इस पेड़ के एक तने ने जिस तरह एक बच्चे का रूप ले लिया है, उसे देख के आपको उर्दू के प्रसिद्ध शायर इब्ने इंशा की ये कविता ज़रूर याद आ रही होंगी और प्रोफेसर जगदीश चंद्र बसु की वो प्रसिद्ध खोज भी कि पेड़ों में भी जीवन होता है.

Comments are closed.