अरब सागर के अबाबील
जहॉं जीवन है, वहॉं भूख भी है. फिर चाहे वह धरती हो, आसमान हो या समंदर. सैलानियों के मनोरंजन के बहाने ही सही, लेकिन इन परिंदों को पेट भरने के लिए खाना तो मिल ही जाता है. मुंबई के अरब सागर में एलीफेंटा जाते हुए स्टीमर से लिए गये इस वीडियो में पक्षियों और पर्यटकों, दोनों की खुशी को आप बहुत करीब से महसूस कर सकते हैं.
- अविनाश गावंडे