Ab life ke aur kareeb

इल्यूजन को रियलिटी में बदलने का आर्ट

एनामॉर्फोसिस… शायद आपने यह शब्द न सुना हो. यह कला का एक ऐसा रूप है, जिसमें आपका भ्रम एक खास तकनीक की मदद से यथार्थ बन जाता है. इसमें बने चित्र को देखकर आपको लगेगा, जैसे किसी ने चित्र बनाकर जल्दी से उसे गीले कपड़े से पोंछ दिया हो. लेकिन, जब इसमें आप स्टील या प्रतिबिम्ब बनाने वाली किसी भी धातु का बना एक रोलर रखकर देखते हैं तो पता चलता है कि चित्र में क्या बनाया गया है. एनामॉर्फोसिस एक ग्रीक शब्द है, जिसका मतलब है बदलना. इसने कला का रूप लिया करीब पॉंच सौ साल पहले. इसके सबसे प्राचीन और उपलब्ध उदाहरण, लियोनार्डो दा विंची की नोटबुक में दिखाई देते हैं. भारत में अवतार सिंह विर्दी, इस कला के एक जाने-माने नाम हैं.

  • संदीप अग्रवाल, नागपुर

Comments are closed.