फिश थेरेपी
फिश पेडीक्योर एक तरह की थेरेपी है. जिसमें पैरों को मछलियों से भरे एक टब या हौज में डाला जाता है. वहॉं पानी में भरी ढेर सारी छोटी-छोटी मछलियां आपके पैरों से डेड स्किन को अलग कर उसे खा जाती है. फिश पेडीक्योर से पैरों की त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है. कुछ समय से यह सुविधा संतरा नगरी में उपलब्ध करायी जा रही है.
- दर्शना सूरज तेलंग, नागपुर