Ab life ke aur kareeb

श्री गुरु तेग बहादर शहीदी दिवस

‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेगबहादर जी का 347 वां शहीदी दिवस नागपुर के जरीपटका में श्री कलगीधर सत्संग मंडल द्वारा मनाया गया. इस अवसर पर मंडल प्रमुख व गुरुबाणी कीर्तन-प्रवचनकार अधि. माधवदास ममतानी ने श्रद्धालुओं को, धर्म की रक्षा के लिए गुरु जी द्वारा दिए गये बलिदान और उनकी शिक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया. दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने ”तेगबहादर सिमरीअै घर नउ निधि आवै धाइ“, धनगुरु तेगबहादर वाहगुरु तेग बहादर के जयघोषों से श्री गुरु तेगबहादर का सिमरन गायन किया. समापन आरती, ग्यारह गुरुओं व दसम ग्रंथ में वर्णित आदि शक्ति भवानी माता की स्तुति, अरदास व प्रसाद वितरण के साथ हुआ. गुरुजी की याद में श्रद्धालुओं को आरंभ से अंत तक, निरंतर प्रसाद वितरण किया गया.

Comments are closed.