Ab life ke aur kareeb

गुड नाइट गेस्ट

रात में जहाँ पूरी दुनिया के पशु—पक्षी लंबी तानकर सो रहे होते हैं, वहीं इन महाशय की आँखों से नींद ​नदारद है. प्रेमी और उल्लू, दो ही ऐसी प्रजातियां हैं, जिनकी रात आँखों में कटती है.

हास्यकवि दिवंगत काका हाथरसी ने जब किसी ने पूछा कि इस रतजगे की क्या वजह है, तो उन्होंने इसकी बड़ी रोचक व्याख्या यूं की कि, ‘प्रेमिका की याद में प्रेमी गिनते हैं तारे, उल्लूजी पर लक्ष्मी लदी है, कैसे सोएं बेचारे… बहरहाल, इन्हें इनका काम करने दीजिए और आप सिर्फ इनकी मासूमियत का आनंद लीजिए.

Comments are closed.