Ab life ke aur kareeb

ज़िंदगी नेक्स्ट@11

मित्रों,
ज़िंदगी नेक्स्ट अब से कुछ ही देर बाद, 12वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. इस एक दशक में आपने हमें बहुत सारा प्यार और अपनापन दिया, इस यात्रा की निरंतरता बनाये रखने में इसका बहुत बड़ा योगदान है.

11.11.11 को सुबह 11.11 बजे  लॉन्च हुई ज़िंदगी नेक्स्ट को पिछले साल हमने जब इसे एक रीयलिटी वीडियो पोर्टल के नये अवतार में पेश किया तो हमारे सामने यह सवाल था कि क्या पिछले दस सालों से इससे जुड़े रहे पाठक, अब दर्शक के रूप में इसे पहले जितना ही पसंद करेंगे. लेकिन, समय साक्षी है कि हमारे विश्वास ने, हमारी आशंकाओं पर विजय पायी और ज़िंदगी नेक्स्ट से आपका जुड़ाव न सिर्फ बना रहा, बल्कि बढ़ता भी गया. आज इसमें एक दर्जन से ज्यादा सेगमेंट्स हैं, जहॉं पर आप ज़िंदगी को अलग-अलग रंग, अलग-अलग रूपों में देख सकते हैं, करीब से महसूस कर सकते हैं. यह हमारी, आपकी और आप सबकी ज़िंदगी है. आइए, इसे साथ मिलकर और बेहतर, और खूबसूरत बनायें.

ढेर सारे आभार और शुभकामनाओं सहित,

संदीप अग्रवाल
प्रधान संपादक—जिंदगी नेक्स्ट

Comments are closed.