जल की बर्बादी
ऐसे दौर में जब पूरी दुनिया जल संकट के मुहाने पर खड़ी है, पानी की ऐसी बर्बादी देखकर दुख होता है, लेकिन इसे लेकर शासन-प्रशासन में जो उपेक्षा का भाव है, वह खीझ और गुस्सा पैदा करता है. सड़क पर फूटी पाइप लाइन से पानी निकलकर धड़ाधड़ सड़क पर फैल रहा है, लेकिन लोग इस तरह से गुजरे जा रहे हैं, जैसे यह कोई मामूली बात हो. जिस तरह अपराध, आग, आपदा आदि के लिए आपात सेवायें हैं, क्या पानी के लिए नहीं होनी चाहिए, जिस पर सूचना देकर आम लोग पानी की ऐसी अक्षम्य बर्बादी को रूकवा सकें ?