नदी में नहाना
उत्तराखंड के कोठद्वार शहर के बाहरी एरिया में कुछ ही किमी पर मौजूद है कण्वाश्रम… इस आश्रम के बारे में आप जिंदगी नेक्स्ट पर पहले ही पढ़ चुके हैं. इस आश्रम के बैकयार्ड में बहती यह सीमेंटेड कैनल यहॉं रहने वालों और आने वालों के लिए नहाने की पसंदीदा जगह बनी हुई है. क्यों न हो, इसके स्वच्छ-शीतल जल में नहाकर सारी थकान जो छूमंतर हो जाती है. – –
- संदीप अग्रवाल, कोठद्वार से