पत्थरों पर पानी
नदी का इतना साफ जल कम ही देखने को मिलता है. यह है उत्तराखंड के कोठद्वार से करीब 20 किमी की दूरी पर स्थित हनुमंता नदी. पानी की गहराई इतनी कम कि इसके अंदर बैठकर नहाया जा सकता है और पारदर्शिता इतनी कि कॉंच भी गिरे तो साफ नजर आ जाये.
- संदीप अग्रवाल, कोठद्वार से
watch more: